राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 277 पद भरे जाएंगे, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, ये बातें भी जान लें

By: RajeshM Sat, 29 July 2023 5:36:32

राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 277 पद भरे जाएंगे, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, ये बातें भी जान लें

राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक हिंदी और अंग्रेजी) के 277 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पोस्ट के लिए मांगी गई योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार एक अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 30 अगस्त शाम 5 बजे तक है।

ये है आयु सीमा

आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2024 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से माध्यमिक परीक्षा पास की हो। उसे हिंदी भाषा में देवनागरी लिपि का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और राजस्थान में बोली जाने वाली भाषाओं का अच्छा ज्ञान हो।

जानें कितना देना है आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी/ईबीसी (क्रीमी लेयर)/ओबीसी (क्रीमी लेयर)/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए रखा गया है। ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 550 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क सबसे कम 450 रुपए है।

यूं करें आवेदन

- सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइटwww.hcraj.nic.inको खोलें।
- होम पेज आने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरें।
- सभी जानकारियां भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज और फोटो व सिगनेचर अपलोड करें।
- अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में 700 पोस्ट पर भर्ती, आवेदन करने में नहीं करें देर, मिलेगी इतनी सैलरी

# दाल पकवान बनाकर जीत लें सब घरवालों का दिल, ये सामग्री जुटाएं और हो जाएं शुरू #Recipe

# अनन्या के साथ शादी के सवाल पर आदित्य ने दिया यह जवाब, कंगना ने फिर साधा करण पर निशाना!

# बेटे के लिए रात 3.30 बजे तक जगते हैं वत्सल, इधर शोएब ने इस मौके पर शेयर की बेटे की फोटो

# आंखों के आकर्षण को बढ़ाने का काम करता हैं मस्कारा, लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com